बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी से पहले एक या दो नहीं कई अभिनेत्रियों प्रेग्नेंट हो चुकी है. इन अभिनेत्रियों ने खुद के प्रेग्नेंट होने की जानकारी शादी होते ही अपने अपने फैंस के साथ शेयर की थी.. जैसे सेलिना जेटली के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने शादी से पहले ही बच्चों को जन्म दे दिया था और शादी करने के बाद अपने फैन्स को इसके बारे में बताया तो वहीं हाल ही में मां बनीं आलिया भट्ट के बारे में भी यही कहा गया था कि वो शादी के वक्त ही दो माह की गर्भवती थीं... इसी कड़ी में कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं आइए जानते हैं..
Bollywood News, Bollywood, Neena Gupta, Alia Bhatt, Celina Jaitley, Neha Dhupia, Kalki Koechlin, Dia Mirza, Konkona Sen Sharma, Natasha Stakonovic, बॉलीवुड न्यूज़, बॉलीवुड, नीना गुप्ता, आलिया भट्ट, सेलिना जेटली, नेहा धूपिया, कल्कि कोचलिन, OneIndia Hindi, OneIndia news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज़,
#NeenaGupta
#AliaBhatt
#Bollywood